April 25, 2025

‘ संकल्प सिद्ध कर्मयोद्धा ‘ ऐसे लोक नायकों की जीवन यात्रा का दस्तावेज़ है जो करुणा, समर्पण और निस्वार्थ सेवा की भावना से अपने संकल्प की सिद्धि में सफल हुए हैं।

सेवाधाम ,उज्जैन के कर्मयोगी सुधीर भाई, चित्रकूट के कोल परिवारों के संरक्षक गोपाल भाई , जैविक खेती से सरोकार रखने वाले बस्तर के राजाराम त्रिपाठी , ग्रीनमैन विजयपाल बघेल और जखनी जलग्राम के जलयोद्धा उमा शंकर पाण्डे। यह सब मेरी शीघ्र प्रकाशित क़िताब में अवतरित होने वाले हैं। – टिल्लन रिछारिया