April 25, 2025

https://www.facebook.com/abhay.sinha.752

विगत 1 जुलाई को कांस्टीट्यूशन क्लब , न‌ई दिल्ली में देश के जाने-माने पत्रकार श्री टिल्लन रिछारिया जी ने मुझे अपनी एक पुस्तक ” मेरे आसपास के लोग ” भेंट किया । दरअसल इस पुस्तक में उन्होंने अपनी स्मृतियों को सहेजने का प्रयास किया है साथ ही अपने पत्रकारिता के दौरान उनके साथ रहे आस-पास के लोगों का चित्रण बहुत ही जीवंत तरीके से किया है। उनकी लेखनी शैली का कोई तोड़ नहीं है । जीवन की सच्चाइयों से परिचित कराने का काम किया है । वे क‌ई महत्वपूर्ण समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं यथा हिंदी एक्सप्रेस , करंट पत्रिका , धर्मयुग , टा‌ईम्स आफ इंडिया , वीर अर्जुन , राष्ट्रीय सहारा , हरिभूमि , दैनिक भास्कर इत्यादि के अलावा देश के विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में लिखते रहे हैं । उक्त पुस्तक में उन्होंने देश के अग्रणी पत्रकार , साहित्यकार , सामाजिक कार्यकर्ता एवं अपने आसपास के मित्रों को आधार बनाकर अपने पुस्तक को एक आकार प्रदान किया है । इस पुस्तक में उन्होंने एक चैप्टर में मुझे और हमारी संस्था लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र के द्वारा किए गए कार्यक्रम का उल्लेख किया है । इसके लिए मैं और हमारी संस्था उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं ।